पटना, नवम्बर 17 -- हम सेकुलर के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि रोहिणी के साथ हुई घटना व्यक्तिगत रूप से दुखी करने वाली है। तेजस्वी यादव ने पहले बड़े भाई को घर से निकाला, अब बहन के साथ ऐसा कर रहे हैं। दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने जो यह किया है, यह जांच का विषय है। राजनीति अलग होती है, लेकिन मानवीय दृष्टिकोण से मुझे यह दुखद लगता है। बिहार सरकार के नये मंत्रिमंडल के सवाल पर मांझी ने कहा कि 35-36 मंत्री बनेंगे, इनमें से 15-16 मंत्री भाजपा के होंगे, 13-14 मंत्री जदयू से होंगे। लोजपा (रा) से तीन और हम-उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से एक-एक मंत्री बनेंगे। मंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई लालच नहीं है। जो मिलेगा हम उसमें खुश हैं। हम संरक्षक ने कहा कि एनडीए को सोच से ज्यादा ...