नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर 17 की झुग्गियोंं में आग लगने की घटना के बाद आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली सरकार पर हमलावर है। 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने आज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर सीएम रेखा गुप्ता के एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए उनसे 5 सवाल पूछे हैं। 'आप' दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने रविवार रात को घटनास्थल का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री और समाज कल्याण मंत्री के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने को लेकर रेखा गुप्ता की जमकर आलोचना की थी। दरअसल, रविवार को रोहिणी सेक्टर 17 में श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास बसी सैकड़ों झुग्गियां आग में जलकर राख हो गई थीं। इस घटना में दो बच्चों की जलकर मौत हो गई थी। दमकल की 30 गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। यह भी पढ़ें- शॉर्ट स...