देवघर, मई 14 -- देवघर,प्रतिनिधि जसीडीह थाना के रोहिणी इलाके की एक गृहिणी के मोबाइल गुम हो जाने के बाद उक्त मोबाइल से 37 हजार रुपए की ठगी कर ली गयी है। मोबाइल गुम होने के तीन दिन बाद ही उनके खाते से 37 हजार रुपए अवैध रूप से ट्रांसफर कर लिए गए। पीड़िता ने मामले की जानकारी साइबर थाना को दी है और अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गृहिणी ने बताया कि तीन दिन पहले देवीपुर किसी निजी काम से गई थी। लौटते समय मोबाइल कहीं गिर गया या गुम हो गया, जिसकी जानकारी तुरंत नहीं हुई। घर आकर काफी देर तक खोजबीन करने के बावजूद मोबाइल नहीं मिली। सोचा कि शायद कोई ईमानदार व्यक्ति मोबाइल वापस कर देगा, इसलिए तत्काल सिम ब्लॉक नहीं कराया। जैसे ही सिम कार्ड एक्टिव हुआ, गृहिणी के नंबर पर बैंक से लगातार ट्रांजेक्शन मैसेज आने लगे। उसमें उन्हें पता चला कि उनके खाते से ...