रांची, मई 18 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के उत्तरी कर्णपुरा क्षेत्र की बतौर सबसे बड़ी कोयला परियोजना रोहिणी करकट्टा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट जल्द ही खोली जाएगी। यह सीसीएल के लिए बड़ी कोल परियोजना होगी। इसकी उत्पादन क्षमता सालाना 10 मिलियन टन होगी। इस परियोजना के लिए एक हजार 310 हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर अधिग्रहण की शुरुआत कर दी गई है। इस परियोजना के खुलने से आसपास के क्षेत्र में भी विस्तार देखा जाएगा। सीसीएल मुख्यालय स्तर पर परियोजना के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही है। इसमें वहां पर कर्मियों के रहने के लिए आवास, पार्क, कार्यालय रेलवे सिड़ेंग समेत अन्य भवनों का भी निर्माण कराया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर पिछले तीन साल से कवायद शुरू कर दी गई है। जमीन अधिग्रहण और वन भूमि क्लीयरेंस को लेकर प्रक्रिया की जा रही है। रोहिणी करकट्टा ओसीप...