नैनीताल, अप्रैल 25 -- नैनीताल। डीएसए मैदान में आयोजित स्व़ एनके आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप में शुक्रवार को तीन नॉकआउट मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला रोहिणी इलेवन और बंकर के मध्य खेला गया। जिसमें रोहिणी ने 43 रनों से जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला स्पार्टन और कॉप्स इलेवन के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्टन की टीम ने 6 विकेट खोकर 115 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉप्स इलेवन ने 3 विकेट शेष रहते मैच में विजय दर्ज की। तीसरा मुकाबला देवभूमि और आरवाईसी के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए देवभूमि ने 9 विकेट खोकर 96 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में आरवाईसी की टीम ने 7 विकेट शेष रहते मैच में आसानी से जीत दर्ज की। अंपायर आयुष रावत, नितिन मेहरा, वंश कनौजिया, प्रमोद कुमार, सुमित रौतेला, पवन कनौजिया रहे। स्कोरर मुकेश ...