देवघर, जनवरी 24 -- देवघर। रोहिणी के गांधी चौक पर अन्नपूर्णा क्लब की ओर से सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है। क्लब की पूजा के 50 साल पूरा होने पर स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन शहर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े ने किया। मौके पर डॉ. सुनील खवाड़े ने क्लब के पूजा पंडाल के साथ क्लब के अस्थायी कार्यालय का भी उद्घाटन किया। मौके पर क्लब की ओर से समाजसेवी संतोष गुप्ता ने डॉ. सुनील खवाड़े को अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर डॉ. सुनील खवाड़े ने जहां देवघरवासियों पर मां सरस्वती की कृपा बनी रहने की कामना की, वहीं उन्होंने कहा कि रोहिणीवासियों के सुख-दु:ख में हमेशा खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि रोहिणीवासियों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। मौके पर गंगा आरती भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी संतोष कुमार गुप्ता, विवेक गुप...