ढाका, अगस्त 25 -- बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस का कहना है कि उनके देश में रह रहे 13 लाख रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए संसाधन नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में इन लोगों के लिए रहना मुश्किल है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इनकी मदद के लिए अपील की और कहा कि रोहिंग्याओं को राहत पहुंचाने के लिए कोई स्थायी समाधान निकालने की जरूरत है। कॉक्स बाजार में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मोहम्मद यूनुस ने यह बात कही। इस आयोजन में दुनिया भर के राजनयिक और डोनर देश उपस्थित थे। कॉक्स बाजार का क्षेत्र पिछले आठ वर्षों से दुनिया का सबसे बड़ा शरणार्थी शिविर बना हुआ है। 25 अगस्त 2017 को म्यांमार के रखाइन राज्य में हिंसा भड़कने पर 7 लाख से अधिक रोहिंग्या कुछ ही दिनों में बांग्लादेश पहुंचे थे। संयुक्त राष्ट्र ने उस सैन्य कार्रवा...