पलवल, सितम्बर 26 -- फरीदाबाद से सटे हरियाणा के पलवल जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिक खास तौर से रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें सीमापार भेजा जाएगा। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने इस बारे में सभी थाना एसएचओ और चौकी प्रभारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को नौकरी देने वालों पर मुकदमा भी दर्ज होगा। इसके लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ईंट भट्टों, निर्माण स्थलों, फैक्ट्रियों, गोदामों, अस्थायी मजदूर बस्तियों और अन्य श्रमिक स्थलों पर विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। इन स्थलों पर कार्य कर रहे श्रमिकों की नागरिकता की गहनता से जांच की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध पाया जाता है या उसके पास भारत में रहने का वैध दस्तावेज नहीं है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वैध दस्तावेज न मिलने पर उसे सीमापार भे...