वाराणसी, अप्रैल 30 -- वाराणसी, हिटी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को अपराध और यातायात व्यवस्था की समीक्षा में रोहंग्यिा या बांग्लादेश नागरिकों के सत्यपान के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। कैम्प ऑफिस में गोमती जोन की समीक्षा में उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, मंदिरों और प्रमुख पर्यटक स्थलों पर फेरीवालों एवं भिक्षुकों के वेश में रह रहे लोगों की कड़ाई से जांच करें। कोई अवैध रूप से रहता हुए पाया जाता है तो विधिक कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस अधिकारियों से कहा कि सड़कों और रेल पटरियों के किनारे, गांव के बाहरी क्षेत्रों, पार्कों तथा खुले मैदानों में निवास कर रहे लोगों का भी सत्यापन कर उन्हें हटाया जाए। उन्होंने भवनस्वामियों से अपील की है कि बिना सत्यापन कराए किसी को किराए पर न दें। घाटों, बीएचयू परिसर एवं अन...