मुजफ्फर नगर, सितम्बर 11 -- केन्द्र सरकार द्वारा देश के परिवारों और उनके कल्याण पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों को देखते हुए कई आनॅलाईन जुआ गतिविधियों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। ऐसे में बुधवार को इण्डियन पोटाश लिमिटेड की शुगर इकाई रोहाना कलां व तितावी में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामाजिक बुराई (जुआ) में संलिप्त लोगों को इस लत से दूर करने का शपथ लिया। इस कार्यक्रम में इकाई प्रमुख लोकेश कुमार के नेतृत्व में वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन आरके तिवारी ने जुआ की लत को दूर करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में रामबीर लल्लर ,अरविन्द कुमार, पंकज बालियान,तरूण कुमार गौड़ आदि मौजूद रहे। इसके अलावा आईपीएल यूनिट तितावी शुगर कॉम्पलैक्स में जुआ विरोधी अभियान के तहत कारखाने के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जुआ विरोधी प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम का संचालन शशांक श्र...