मुजफ्फर नगर, जून 24 -- बुधवार को रोहाना स्थित इण्डियन पोटाश लिमिटेड, डिस्टलरी यूनिट में एथनोल से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं के नियन्त्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एथनोल से होने वाली अग्नि दुर्घटना जैसी स्थिति में प्लांट के कर्मचारियों को सम्भावित जान-माल की हानि रोकने के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए। रोहाना स्थित डिस्टलरी यूनिट में अग्निशमन विभाग द्वारा एथनोल से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं के नियन्त्रण मॉक ड्रील अभ्यास कराया गया। इस दौरान बताया गया की कैसे आपातकालीन स्थिति में दुर्घटना पर नियंत्रण करे व प्रशासन से तुरन्त सहायता कैसे प्राप्त करें। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया की आपात स्थिति में यह भी सुनिश्चित करना जरूरी है की कारखाने के अधिकारी एवं श्रमिक एथनोल से होने वाली अग्निकाण्ड के नियन्त्रण करने की व्यवस्थाओं को...