जहानाबाद, जुलाई 22 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले की रोहाई पंचायत के मुखिया सह जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन मुखिया ने जिला पदाधिकारी कुमार गौरव से पंचायत के विभिन्न समस्या को समाधान करने के लिए आग्रह किया है। मुखिया संघ के अध्यक्ष ने मांग किया कि रोहाई पंचायत के विभिन्न गांवों में पानी की समस्या काफी गंभीर हो गई है। पानी का जल स्तर इतना नीचे चला गया है कि चापाकल सूख गया है। लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। फिलहाल अभी धान की रोपनी का समय है। सिंचाई नहीं होने के कारण धान की रोपनी का कार्य भी बाधित है। उन्होंने का कहा कि यहां के अधिकांश लोग खेती पर ही आश्रित है। इसलिए जिला पदाधिकारी इन सारी समस्याओं को गंभीरता से निष्पादन करें ताकि क्षेत्र की जनता को कोई समस्या नहीं हो ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...