कन्नौज, अगस्त 12 -- तालग्राम, संवाददाता। 16 अगस्त से शुरू हो रहे जाहरा देवी मेला को लेकर सोमवार को डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को मेला स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ामों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान डीएम ने पीडब्ल्यूडी विभाग को मंदिर तक आने वाले प्रमुख मार्गों की मरम्मत और उन्हें पूरी तरह गड्ढा-मुक्त करने का आदेश दिया। साथ ही मंदिर के मार्गों पर लगाई जाने वाली बैरिकेडिंग के पास अस्थायी पार्किंग स्थल तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि मेले के दौरान यातायात में बाधा न आए। स्वास्थ्य विभाग को मेले के दौरान चौबीसों घंटे प्राथमिक चिकित्सा केंद्र संचालित करने और आवश्यक दवाओं व एंबुलेंस की उपलब्...