नई दिल्ली, जुलाई 28 -- मॉडल और एक्टर रोहमन शॉल ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की दोस्ती को सात साल हो गए हैं। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि उनका और सुष्मिता का रिश्ता किसी आम प्यार-झगड़े वाले रिश्ते से बहुत अलग है। रोहमन ने मजाक में ये भी कहा कि उन्होंने सुष्मिता को शतरंज खेलना सिखाया, लेकिन अब वह उन्हें हराने लगी हैं। रोहमन ने लिखा, 'कुछ कहानियां अपने नाम के घेरे से बाहर निकल जाती हैं, लेकिन उनका मतलब कभी नहीं बदलता। मैंने आपको शतरंज खेलना सिखाया और अब आप मुझे बिना किसी मुश्किल के हरा देती हो। आपने मुझे तैरना सिखाया, एक ऐसे इंसान को जो पानी से डरता था। और हां, सबसे बढ़िया हेयरकट्स देने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं।' रोहमन ने आगे लिखा, 'हमने अपने रोल, डर और त...