नई दिल्ली, जुलाई 22 -- रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन रिलेशनशिप से अलग होने के बाद भी अच्छे दोस्त हैं। कई मौकों पर वह अभी भी सुष्मिता के साथ दिखते हैं। सुष्मिता सेन को डायमंड्स पसंद हैं और वह अपने पैसों से हीरा खरीदना पसंद करती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ले पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सुष्मिता सेने को हीरा दिया? इस पर उन्होंने बताया कि जितने महंगे हीरे सुष्मिता को पसंद हैं, वह अभी अफोर्ड नहीं कर सकते।जल्द देंगे पसंदीदा डायमंड रोहमन इंस्टंट बॉलीवुड से बात कर रहे थे। उनसे पूछा गया कि कभी उन्होंने सुष्मिता को डायमंड गिफ्ट किया है? इस पर रोहमन ने जवाब दिया, 'जिस हिसाब के डायमंड उनको पसंद हैं, अभी मेरी औकात नहीं है उतना बड़ा खरीदने की। जिस दिन उस लायक हो जाऊंगा, इंशाअल्लाह जरूर।' रोहमन ने यह भी बताया कि सुष्मिता को कौ...