वाराणसी, सितम्बर 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कमिश्नरेट की एसओजी -2 टीम ने रविवार रात भदवर (रोहनिया) पुलिस चौकी क्षेत्र के खुशीपुर में स्पा सेंटर पर छापामार कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। मौके से रैकेट संचालित करने वाली महिला भाग निकली, जबकि चार युवतियां और चार युवकों को भवन स्वामी समेत गिरफ्तार किया गया। रोहनिया पुलिस सभी से पूछताछ में जुटी है। एसओजी-2 टीम को खुशीपुर स्थित एचएम स्पा ऐंड सलून में सैक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। टीम के उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय ने डीसीपी क्राइम सरवणन टी. को इसकी सूचना दी। इसके बाद एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, इंस्पेक्टर रोहनिया राजू सिंह के नेतृत्व में एसओजी - 2 टीम ने छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। संचालिका भाग निकली। मौके से स्पा मैनेजर मध्यप्रदेश के ग्वालियर के राई गांव न...