आगरा, दिसम्बर 13 -- आगरा-ग्वालियर रोड स्थित रोहता क्षेत्र के बमरौली अहीर रोड निवासी सत्येंद्र सिंह चाहर के पुत्र आयुष चाहर ने भारतीय वायुसेना में अधिकारी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 13 दिसंबर 2025, शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में आयुष चाहर को फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में कमीशन प्राप्त हुआ। आयुष चाहर ने 12वीं के बाद वर्ष 2021 में एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने तीन वर्ष का सैन्य प्रशिक्षण नेशनल डिफेंस एकेडमी, पुणे में प्राप्त किया। एनडीए के बाद एक वर्ष का विशेष प्रशिक्षण एयर फोर्स अकादमी, हैदराबाद में पूरा किया। कठोर अनुशासन, निरंतर परिश्रम और समर्पण के बल पर आयुष ने यह उपलब्धि हासिल की। पासिंग आउट परेड के दौरान उनके पिता सत्येंद्र सिंह और माता बबीता रानी ने बेटे को विंग्स लगाकर आशीर्वाद दिया। इससे माहौल भावुक हो गया...