सासाराम, फरवरी 25 -- सासाराम/डेहरी, हिन्दुस्तान टीम। रोहतास के चुटिया थाना से गायब हुई दो नाबालिग लड़कियों को रोहतास पुलिस ने मंगलवार को अयोध्या कैंट स्टेशन से बरामद किया है। इस संबंध में एसपी रौशन कुमार ने मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि गत 23 जनवरी को रोहतास के चुटिया थाना क्षेत्र से कोचिंग के लिए निकले दो नाबालिग लड़कियां गायब हो गई थी। जिनकी उम्र 15 और 16 साल बताई गई थी। परिजनों द्वारा चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद चुटिया थाना की पुलिस द्वारा जांच के क्रम में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आज 25 जनवरी सुबह दोनों को यूपी के अयोध्या कैंट स्टेशन से बरामद किया है। उनके द्वारा अभी तक बताया गया है कि वो अपने परिजनों से किसी बात पर नाराज होकर घर से चली गई थी। चुटिया थाने की टीम दोनों नाबालिग लड़कियों को लेकर लौट र...