सीवान, मई 4 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के मराछी गांव में रोहतास से आए दो लोगों ने पहुंच कर एक युवक के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया और फरार हो गए। घटना 28 अप्रैल की है। इस मामले में मराछी गांव की सोनू सिंह के आवेदन पर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में उसने डेहरी रोहतास के वरुण तिवारी एवं के के तिवारी को आरोपित किया गया है। बताया गया है कि दोनों पक्ष पटना में रहते थे, जहां दोनों पक्ष में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जब सोनू पटना से अपने घर आ गए तो दोनों आरोपित उसके घर पर पहुंच उसके साथ मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...