सासाराम, सितम्बर 27 -- राजपुर/दिनारा, हिटी। जिले के दो थाना क्षेत्रों में हुए दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। दिनारा थाना क्षेत्र के बेलहन गांव में शनिवार की सुबह करंट लगने से युवा किसान की मौत हो गई। मृतक खेत में लगे फसल को देखने जा रहा था। वहीं बघैला थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में शनिवार की दोपहर एक किशोर की आहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 15 वर्षीय अभिराज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। पहली घटना दिनारा थाना क्षेत्र के बेलहन गांव में विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक युवा किसान की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह की बताई जाती है। मृतक बेलहन गांव निवासी स्व. लालमोहर माली का पुत्र सोनालाल माली बताया जाता है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पास्टमार्टम क...