सासाराम, अगस्त 11 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को दिये जा रहे 125 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम का आयेाजन किया गया है। बंजारी सब ग्रिड के कनीय अभियंता कृषलय कुमार ने बताया कि रसूलपुर मध्य विद्यालय व रंजीतगंज मध्य विद्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद करेंगे। कहा कि संवाद को लेकर स्थलों पर एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर व टीवी की व्यवस्था की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...