एक संवाददाता, अगस्त 8 -- रोहतास जिले के गांधी नगर मोहल्ला स्थित विजय राघव मंदिर में शुक्रवार की सुबह एक महंत की ईंट पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई। घटना के समय मंदिर में तीन चार की संख्या में साधु और श्रद्धालु भी थे। बताया जाता है कि आरोपित पुजारी ने सभी को एक कमरे में बंद कर दिया और घटना को अंजाम दिया। मृतक महंत आयरकोठा थाना क्षेत्र के टंडवा परसाव गांव में स्थित मठ के महंत थे। कुछ दिनों से विजय राघव मंदिर में रह रहे थे। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे महंत श्याम नारायण जी महाराज दूध लेने छत से नीचे आए थे। इस दौरान आरोपित पुजारी ने पीछे से उन पर हमला किया। बताया कि मंदिर में पुनर्निर्माण का काम चल रहा है। तमाम हिस्सों में खिड़की दरवाजे उखड़े हुए हैं और दीवारों को तोड़ा गया है। बताया जा रहा है कि पड़ोस के ही ए...