सासाराम, नवम्बर 15 -- रोहता, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बाकुआ गांव के समीप डेहरी-बंजारी मुख्य सड़क पर शुक्रवार की देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए व बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे थे। ग्रामीणों के अनुसार यह दुर्घटना तीखा मोड़ पर हुई। अंधेरा और तेज रफ्तार होने के कारण दोनों बाइकें आमने-सामने भिड़ गईं। हादसे में तुम्बा गांव निवासी बंटी सिंह व ढेलाबाद गांव निवासी बबलू प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले सासाराम सदर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, तीन अन्य घायलों का इला...