एक संवाददाता, नवम्बर 2 -- बिहार के रोहतास जिले में चुनाव प्रचार पर निकले कांग्रेस नेता वीर कमलेश सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नौहट्टा के करमडीहा गांव के पास उनका शव रविवार सुबह खून से लथपथ शव बरामद किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कांग्रेस नेता का सिर सड़क किनारे पानी में था, भौंहे के पास से खून जमा था और दांत टूटा हुआ था। उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही थी। बताया जाता है कि शनिवार देर शाम टीपा निवासी 63 वर्षीय कांग्रेस नेता कमलेश सिंह पार्टी के पर्चे के साथ बैजलपुर की ओर गए थे। घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित पुलिया के पास करीब शाम 7 बजे बैठे हुए देखे गए थे। पर रात में वे घर नहीं लौटे। सुबह उनकी लाश करमडीहा गांव के उतर में देखी गई। यह भी पढ़ें- मोकामा में चुनाव से...