एक संवाददाता, करगहर (सासाराम), दिसम्बर 3 -- बिहार के रोहतास जिले के कोचस में बुधवार को एक तेंदुए ने जमकर आतंक मचाया। कोचस नगर पंचायत के विद्युत पावर स्टेशन के समीप तेंदुआ आ धमका। इससे खेतों में धान काट रहे किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो उन्हें जख्मी हालत में छोड़कर वह दूसरी तरफ भाग निकला। इसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। अलग-अलग जगह पर उसने कुल 14 लोगों को जख्मी कर दिया। इनमें रेस्क्यू टीम के सदस्य भी शामिल हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, उनका सासाराम सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम को भी चकमा देकर तेंदुआ भागने में कामयाब रहा। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया। घटना के संबंध में किसानों ने बताया कि पावर हाउस क...