विशेष संवाददाता, अगस्त 13 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने बुधवार को रोहतास बिल्डर्स के लखनऊ और दिल्ली में आठ परिसरों और ऑफिस में छापे मारे। इनमें लखनऊ में छह और दिल्ली में दो जगह बड़ी कार्रवाई की गई। अभी तक की कार्यवाई में कई दस्तावेज और लैपटॉप जब्त कर लिए गए है। ईडी की कार्यवाई अभी चल रही है । आरोप है कि रोहतास बिल्डर्स ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सैकड़ों लोगों को फ्लैट्स देने के नाम पर 248 करोड़ रुपए जमा करा लिए थे पर इनमें किसी को फ्लैट नहीं मिले। इसके बाद ही रोहतास ग्रुप के डायरेक्टर पीयूष रस्तोगी व इसके भाई परेश ,दीपक रस्तोगी चार साल से फरार हैं । इनके खिलाफ कुछ और साक्ष्य जुटाने के लिए ईडी ने ये कार्यवाई की है । ईडी पहले भी इनके ठिकानों पर छापे मार चुकी है। यह भी पढ़ें- चर्चित वकील के धंधों में काली कमाई खपाते थे पुलिसवाले, SIT को ...