लखनऊ, जुलाई 19 -- गोमती नगर के सबसे पॉश इलाके में स्थित रोहतास प्लूमेरिया के आवंटियों की नाराजगी बढ़ गई है। आवंटी एलडीए और रेरा को चिट्ठी लिखकर जिस अवैध रूप से बन रही बिल्डिंग का विरोध कर रहे थे, उसका निर्माण लगभग पूरा हो गया। आक्रोश बढ़ने की वजह यह है कि हाल ही में एलडीए ने बिल्डर को छूट दी कि वह शमन शुल्क देकर नक्शा पास करा सकता है। इसके विरोध में होम बायर्स ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल(एनसीएलटी) में अपील की है। रोहतास प्लूमेरिया में मौजूदा समय एक हजार परिवार रह रहे हैं। होम बायर्स ने संयुक्त हस्ताक्षर से एलडीए को चिट्ठी लिखकर अपना विरोध भी प्रकट किया है क्योंकि उनकी आपत्तियों को सुना नहीं गया। होम बायर्स में सी ब्लॉक के संदीप कुमार सिंह, आर ब्लॉक के अशोक दयाल और एल ब्लॉक के एसडी गुप्ता ने बताया कि अनंता टॉवर अवैध रूप से बनी है। ...