सासाराम, जून 5 -- रोहतास, एक संवाददाता। रोहतास थाना परिसर में गुरुवार को बकरीद पर्व की शांति पूर्वक मानने को लेकर बीडीओ बबलू कुमार, सीओ सुश्री कुमारी व थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गई। मौके परस्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और समाजसेवियों की मौजूदगी में पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने बैठक में उपस्थित लोगों से क्षेत्र में मौजूद ईदगाहों और मस्जिदों की संख्या तथा नमाज अदा करने के समय की जानकारी ली गई। थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि शरारती तत्वों और सोशल मीडिया पैनी नजर रहेगी। किसी भी अपवाह की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस अधिकारी को दें। पर्व के दौरान किसी भी तरह विधि व्यवस्था को भंग करने वालो को चिन्हित कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएग...