सासाराम, जून 24 -- सासाराम, नगर संवाददाता। अलग-अलग आधार पर रोहतास जिले में एैच्छिक ट्रांसफर के लिए 33 सौ शिक्षकों ने आवेदन देते हुए सहमति जताई थी। लेकिन अभी तक आधे से अधिक शिक्षकों का ट्रांसफर अधर में लटका हुआ है। जबकि लगभग आधे शिक्षकों का ट्रांसफर की सूची जिले को प्राप्त हो गई है। जिसमें उनके स्कूल आवंटन की सूचना है। जिसमें अन्य जिले से रोहतास में ट्रांसफर प्राप्त करने वाले शिक्षकों के साथ रोहतास में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों का भी जिले के अंदर ही अन्य स्कूल में ट्रांसफर शामिल है। इसमें वर्ग एक से आठ व उच्च विद्यालयों के शिक्षकों का ट्रांसफर भी शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...