सासाराम, जुलाई 1 -- सासाराम, नगर संवाददाता। बिहार लोकसेवा आयोग के द्वारा उत्क्रमित, नव स्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए 5971 सफल अभ्यर्थियों की अनुशंसा उपलब्ध कराई गई थी। अब विभाग द्वारा सभी सफल अभ्यर्थियों को जिला आवंटित कर दिया गया है। इस क्रम में रोहतास के लिए 138 प्रधानाध्यापक को विभाग द्वारा जिला आवंटित किया गया है। जिनके लिए अब पांच प्रखंड चुनने का विकल्प दिया गया है। वही प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। जिसमें नौ सौ अधिक सफल अभ्यर्थियों को रोहतास जिला आवंटित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...