रांची, मई 6 -- रातू, प्रतिनिधि। आदिवासी समाज रातू के दर्जनों प्रतिनिधियों ने सोमवार की शाम बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, शहनवाज हुसैन से पटना में भेंटकर आठ सूत्री मांगपत्र सौंपा। वहीं रोहतास गढ़ किला को आदिवासियों की अमूल्य धरोहर बताते हुए सौंदर्यीकरण की मांग की। राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश की अगुवाई में आदिवासी प्रतिनिधियों ने कहा कि आज के दौर में बिहार में अभूतपूर्व बदलाव हुआ है। आपकी विरासत के संरक्षण एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। इसलिए रोहतास गढ़ किला का सौदर्यीकरण करने के साथ ही इसे राष्ट्रीय धरोहर बनाने की मांग करते हैं। ज्ञापन सौंपनेवालों में निर्मला भगत, गंगू पाहन, चन्द्रभूषण उरांव, अरविंद तिर्की, मनोज उरांव, विमल उरांव, श्याम नारायण उरांव, मोती उरांव, उपेन्द्र उरांव, बीरेन्द्र उरांव और रूपाश्री ...