औरंगाबाद, मई 28 -- रोहतास जिला के विक्रमगंज में आगामी 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली सभा की तैयारी को लेकर बुधवार को एनडीए की बैठक जिला मुख्यालय में सम्राट अशोक भवन में हुई। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, जदयू संसदीय दल के नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, एमएलसी दिलीप सिंह उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने की वहीं संचालन भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक कुमार सिंह ने किया। बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन में चट्टानी एकता है जबकि महागठबंधन में राहुल गांधी चलते हैं तो तेजस्वी यादव भाग जाते हैं। जनता जानती है कि एनडीए गठ...