आरा, दिसम्बर 22 -- आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के पीरो थाने की पुलिस ने रोडरेज में रोहतास निवासी पिकअप चालक को गोली मारने में एक वांछित को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वह रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के ठेकी टोला गांव निवासी विजेंद्र पासवान का पुत्र राकेश कुमार उर्फ जटुल राम है। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पहचान करते हुए रविवार को उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार पिछले साल 23 दिसंबर को रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बेलखुरिया मठिया गांव निवासी कमलेश सिंह पिकअप लेकर अपने गांव से आरा जा रहे थे। उस क्रम में वह पीरो थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर मोड़ पहुंचे और तेल लेने पेट्रोल पंप जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और ओवरटेक कर उनकी गाड़ी को रोक दिया। दोनों कहने लगे कि तुम्हें दिखाई नहीं देता। ...