पटना, दिसम्बर 22 -- रोहतास के करमचंद डैम में वाटर स्पोर्ट्स के लिए प्रशिक्षण केंद्र बनेगा। वाटर स्पोर्ट्स के केनोइंग, क्याकिंग और रोइंग के लिए प्रशिक्षण केंद्र बनेगा। जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि कनाडा के ऑलंपियन और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ मिस्टर जैक की अगुवाई में मुख्य प्रशिक्षक प्रदीप नायडू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नमिता ने करमचंद डैम में वाटर स्पोर्ट्स के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोलने की सम्भावनाओं को लेकर डैम का निरीक्षण किया। विशेषज्ञों ने इस जगह को केनोइंग, क्याकिंग और रोइंग के लिए उपयुक्त पाया व इसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की भी सलाह दी। पिछले सप्ताह बिहार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह और उनके साथ खेल सलाहकारों और विशेषज्ञों की एक टीम ने मध्यप्रदेश क...