लखनऊ, अक्टूबर 31 -- रोहतास समूह ने निवेशकों की रकम हड़पने के लिए अपने स्वामित्व वाली 100 बीघा जमीन एलजेके (लाला जुगल किशोर) ग्रुप को बेच दी थी। एलजेके की दो कम्पनियों अमल्या कंस्ट्रक्शन्स एलएलपी और अमायरा इंफ्रास्ट्रक्चर एलएलपी के नाम यह जमीनें की गई। करीब 300 करोड़ रुपये की कीमत वाली इन जमीनों को ही ईडी ने मंगलवार को जब्त किया था। इस मामले में ईडी एलजेके के बैंक खातों और रजिस्ट्री के कागजातों के आधार पर आगे की पड़ताल कर रही है। ईडी सूत्रों के मुताबिक रोहतास के खिलाफ जब मुकदमे दर्ज होने लगे थे तो उसके एजेन्टों ने साजिश के तहत यह डील कराई। जिस जमीन को तब बेचा गया था कि उसकी कीमत उस समय 110 करोड़ थी। इसके लिए लेन-देन करीब 40 करोड़ रुपये का दिखाया गया था। इस जमीन की वर्तमान कीमत 300 करोड़ रुपये से अधिक है। एजेन्टों ने इस जमीन की डील कराने के...