औरंगाबाद, फरवरी 19 -- यूपी में रोहतास की छात्रा के साथ रेप और हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय जनता दल के संसदीय दल के नेता सह औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा के नेतृत्व में सोमवार को शिष्टमंडल ने यूपी के मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस शिष्टमंडल में छात्रा के माता-पिता, सासाराम के विधायक राजेश गुप्ता, बनारस नगर पंचायत की अध्यक्ष पूनम मौर्या, राजद नेता कुंडल वर्मा, राजद युवा जिलाध्यक्ष सुमंत कुशवाहा भी शामिल थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए निष्पक्ष जांच एवं पुलिस के संदेहात्मक रवैया से अवगत कराया। सभी तथ्यों को जानने के बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि निश्चित तौर पर न्याय मिलेगा। उन्होंने यूपी के डीजीपी को निर्देशित किया कि प्रतिनिधिमंडल से मिल कर सारी बातों को समझ कर निष्पक्ष जांच करते हुए दोषि...