कटिहार, अक्टूबर 4 -- रोहतास और औरंगाबाद से छीनी गई दो सोने की जेवरात बरामद छीनी गई सोने का जेवरात बरामद कटिहार, एक संवाददाता राज्य के दो अलग-अलग जिलों के थाना क्षेत्रों से छिनतई की घटना में छीनी गई दो सोने का चैन को पुलिस ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज से बरामदइ किया है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा दाउदनगर थाना (औरंगाबाद) क्षेत्र में छीनी गई सोने का चैन को बरामद कर कोढ़ा थाना पुलिस द्वारा औरंगाबाद पुलिस को सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि कि छीनी गई सोने का चैन को कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त विशाल यादव के घर से विधिवत बरामद कर औरंगाबाद पुलिस को सुपुर्द किया गया। वहीं दूसरी ओर रोहतास जिले के नासरीगंज थाना में छीनी गई सोने का चैन (वजन करीब 40 ग्राम) को कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त विवेक यादव उर्फ बबीत यादव,साकिन नया ...