सासाराम, जुलाई 18 -- रोहतास, एक संवाददाता। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बक्सर सांसद सुधाकर सिंह गुरुवार को ऐतिहासिक रोहतासगढ़ किला का दीदार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोहितेश्वर धाम स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। स्थानीय ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। भ्रमण के दौरान रोहतासगढ़ किले परिसर में फैली गंदी और उसके रखरखाव पर नाराजगी जतायी। उन्होंने दुर्दशा पर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को कॉल कर फटकार लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...