गुमला, नवम्बर 22 -- डुमरी, प्रतिनिधि। रोहतासगढ़ धार्मिक स्थल की आयोजित होने वाली तीर्थ यात्रा की तैयारी को लेकर शनिवार को डुमरी में आदिवासियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी जगरनाथ भगत ने की। उन्होंने रोहतासगढ़ के ऐतिहासिक,धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि रोहतासगढ़ केवल एक प्राचीन दुर्ग ही नहीं,बल्कि आदिवासी समाज की आस्था,परंपरा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक स्थल है। सदियों से यह स्थान आदिवासी समुदाय का आध्यात्मिक केंद्र माना जाता रहा है। यहां की पवित्र पहाड़ियां, प्राकृतिक गुफाएं और वन क्षेत्र आदिवासी परंपराओं से जुड़े प्राचीन स्थलों का आज भी संरक्षण करते हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थल ऐतिहासिक दृष्टि से भी अत्यंत समृद्ध है। यहां के मंदिर, किलेबंदी, शिलालेख और पुरातन संरचनाएं इस क्षेत्र की प्राचीन ...