नई दिल्ली, अगस्त 17 -- नई दिल्ली, व.सं.। रोहतक रोड पर राजधानी पार्क से मुंडका के बीच सड़क पर जलभराव होने के चलते यातायात प्रभावित हो रहा है। यहां सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और उनमें पानी भरने के चलते केवल एक लेन में यातायात चल रहा है। मुंडका से राजधानी पार्क के बीच सड़क के दोनों तरफ यह हाल है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और अगर इस सड़क से जाएं तो अतिरिक्त समय लेकर निकलें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...