नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- रोहतक के गांव बलियाना में आज अज्ञात हमलावरों ने बाप-बेटे की गोलियों से भून कर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान 58 साल के धर्मवीर उर्फ टिल्लू और उसके 22 वर्षीय बेटे दीपक के रूप में हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल की जांच शुरू की। आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि यह रंजिश का मामला हो सकता है। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। एक हफ्ते पहले ही रोहतक से सटे सोनीपत जिला में भी ठीक इसी तरह बाप बेटे पर गोलियां बरसा कर हत्या ...