रोहतक, दिसम्बर 19 -- हरियाणा के रोहतक के रिटोली गांव में शुक्रवार देर रात गैंगवार हुई। इस दौरान हिमांशु भाऊ गैंग और बाबा गैंग के गुर्गों में दोनों तरफ से 30 राउंड गोलियां चली। भाऊ गैंग ने सन्नी रिटोलिया गैंगस्टर के ठेके पर गोलियां चलाईं। इसमें सन्नी का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। बाबा गैंग की ओर से भी फायरिंग की गई, जिसमें चार बदमाशों को गोलियां लगी। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। कुछ युवक यहां से झज्जर के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां एक बदमाश की मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपांशु के रूप में हुई है। रोहित उर्फ रेस्को का इलाज चल रहा है। झज्जर के डीएसपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि 8 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। ये स...