चंडीगढ़, जून 1 -- हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं के दावों की सरकारी पोल खुल गई। हरियाणा के सबसे बड़े सरकारी स्वास्थ्य संस्थान रोहतक पीजीआई में वेंटिलेटर न मिलने के कारण मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की एक बच्ची की मौत हो गई। बच्ची कई घंटों तक जिंदगी और मौत से लड़ती रही। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मामला बच्ची के पानी में डूबने का है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और शिकायत दर्ज की जा चुकी है।नहाते वक्त पानी के टब में डूबी थी बच्ची मूलरूप से मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के ओटापुर्वा गांव निवासी पवन हाल में सोनीपत के गांव रायपुर में रहता है। वह राजमिस्त्री है। उसने बताया कि उसकी दो बेटियां थीं। बड़ी ढाई साल तो छोटी एक साल की। एक वर्षीय प्रा...