फरीदाबाद, नवम्बर 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर में छह दिवसीय हरियाणा ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया। फरीदाबाद में तलवारबाजी, लॉन टेनिस और भारोत्तोलन के मुकाबले शुरू कराए गए, जबकि मंगलवार को तीरंदाजी के मुकाबले एथलेटिक ट्रैक के घास वाले मैदान पर शुरू होंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन 550 खिलाड़ियों ने ओलंपिक में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के पहले तलवारबाजी में रोहतक और भारोत्तोलन में झज्जर और हिसा के खिलाड़ियों का जलवा रहा। प्रदेश में 13 वर्ष बाद हरियाणा ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। इन खेलों को अगले वर्ष होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों की तैयारियों के उद्देश्य से भी किया जा रहा है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कॉमनवेल्थ खेलो में हिस्सा लेने का अवसर भी मिल सक...