धनबाद, अगस्त 3 -- सिंदरी। सिंदरी की हृदयस्थली आंबेडकर चौक रोहड़ाबांध में जायसवाल बिल्डिंग के पास जलजमाव से राहगीर और दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहां का नजारा तालाब जैसा हो गया है। जायसवाल बिल्डिंग के नीचे मेडिकल स्टोर, राशन के मॉल और वाइन शॉप हैं। ऊपरी तल्ले पर गेस्ट हाउस है। इन जगहों में अहले सुबह से रात दस बजे तक सैकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है। मेडिकल स्टोर में डॉक्टर भी बैठते हैं, जहां दिनभर मरीज आते हैं। दुकान के सामने जलजमाव से आवाजाही में दिक्कत होती है। नाली के अभाव में जलजमाव हो रहा है। खासकर महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...