धनबाद, अगस्त 25 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। रोहड़ाबांध दुर्गोत्सव समिति की बैठक रविवार को हुई। जिसमें प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र का आयोजन करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में इस वर्ष पूजा का आयोजन भव्य एवं गरिमामय तरीके से करने का निर्णय लिया गया। उसमें अष्टमी नवमी एवं दशमी के अवसर पर विशेष पूजन एवं धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। बैठक में अध्यक्ष शैलेन्द द्विवेदी, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद, वेद प्रकाश ओझा, राजन कुमार चंचल, ए के अरुण, प्रकाश कुमार, रामकृष्ण दूबे, भोला पासवान, अर्जुन कुमार, जितेंद्र शर्मा, राजेश पासवान, विकाश दूबे, सोनू ठाकुर, गणेश दुबे इत्यादि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...