मेरठ, दिसम्बर 23 -- रोहटा। रोहटा के बाहरी छोर पर एक दुकान के पास सोमवार सुबह सफेद रंग की लावारिस कार खड़ी मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को खोलने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस क्रेन की मदद से कार को थाने ले गई। रोहटा के बाहरी छोर पर विनोद जेवरी की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। सोमवार सुबह विनोद जैसे ही दुकान पर पहुंचा तो वहां एक कार खड़ी हुई थी। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को खोलने का प्रयास किया पर खिड़की लॉक थी। कार के नंबर के आधार पर पुलिस मालिक की तलाश में जुटी है। बाद में पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से थाने पर खड़ा करा दिया। उधर, थानाध्यक्ष अनुराग सिंह ने बताया कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त है जिससे प्रतीत हो रहा है कि हादसे के बाद लोग कार को यहां खड़ा कर चल...