मेरठ, फरवरी 3 -- मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक किशोरी के गंगनहर में कूदने की सूचना पर पुलिस दौड़ पड़ी। कोहरा अधिक होने के कारण सूचना की पुष्टि नहीं हो पाई। हालाकि गांव की एक 14 वर्षीय किशोरी के गायब होने की सूचना मिली है जो दूध देने निकली थी। पुलिस का कहना है कि कोहरा छंटने और दिन निकलने के बाद ही सर्च अभियान चलाया जा सकेगा। शुक्रवार रात किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि गंगनहर के पुल से किसी किशोरी ने नहर में छलांग लगा दी है। सूचना मिलते ही एसओ रोहटा रविंदर सिंह ने दौड़ लगा दी। वह फोर्स के साथ मौक़े पर पहुंचे तो कोहरा होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। पुलिस ने टॉर्च की मदद से तलाश की लेकिन कोई पुष्टि नहीं हो सकी। काफी देर तलाशने के बाद पुलिस वहां से सीधे गांव आ गई। पुलिस ने कई गांव में लाउडस्पीकर से घोषणा कराई तो पूठखास...