बरेली, दिसम्बर 8 -- तलाशी अभियान के दौरान हाफिजगंज पुलिस ने एक बांग्लादेशी को पकड़ लिया। वह करीब 20 वर्षों से क्षेत्र के एक गांव में रहता है। पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। उसके दस्तावेज की जांच भी की जा रही है। उसकी तीन बहनों को प्रेमनगर पुलिस फर्जी पासपोर्ट रखने के मामले में जेल भेज चुकी है। जिले में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या की तलाश के लिए विशेष अभियान चल रहा है। इसी क्रम में हाफिजगंज पुलिस भी संदिग्ध लोगों की जांच कर रही थी। इस बीच पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव में 20 वर्षों रहे रह एक बांग्लादेशी को हिरासत में ले लिया। उसके दस्तावेज मांगे गए जो जांच में पुलिस को संदिग्ध लगे। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस उसके दस्तावेजों की जांच कर रही है। थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी ने बताया कि अधिकारियो के निर्देशन पर रो...