समस्तीपुर, अक्टूबर 19 -- रोसड़ा। विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान शनिवार को 139 रोसड़ा (अ.जा) विधानसभा क्षेत्र से दो तथा हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया। रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाकपा के लक्ष्मण पासवान और निर्दलीय विशुन सदा का नामांकन पत्र त्रुटिपूर्ण पाए जाने के कारण निरस्त कर दिया गया। इस तरह रोसड़ा से कुल छह प्रत्याशियों के नामांकन वैध घोषित किए गए हैं। इनमें भाजपा के बीरेन्द्र कुमार, जनसुराज के रोहित कुमार, कांग्रेस के बीके रवि, भारतीय महासंघ पार्टी के देवेन्द्र कुमार पासवान, बसपा के अमित कुमार बैठा और निर्दलीय राजेश कुमार पासवान शामिल हैं। वहीं, 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है। इनमें निर्दलीय देवकीनंदन, ब्रह्मदेव मुखिया, रामकेदार य...